कैप्टेन बस्ती में आपका स्वागत है | मै आज आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने यहाँ सब्सिडी पर सोलर पंप लगवा सकते है | इसे लगाने के लिए आपको बस थोडा सा प्रोसेस follow करना होता है | आज मई आपको पुरे जानकारी देने वाला हु के आप कैसे ले सकते है|
सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि आपके राज्य में अनुदान कम भी हो सकता है ज्यादा भी हो सकता है आपको और ज्यादा भी पैसे देने पड़ सकते हैं और कम भी पैसे देने पड़ सकते हैं तो सबसे पहले आपको अपने राज्य के अनुदान का पता करना पड़ेगा कितना अनुदान कितनी सब्सिडी है आपके यहां तो इसको कर पता करने के लिए आपको अपने जिले की एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में जाकर वहां पर पूछताछ करनी पड़ेगी थोड़ी जानकारी लेनी पड़ेगी|
सोलर पंप लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने किसान रजिस्ट्रेशन कराना होता है यह रजिस्ट्रेशन आप अपने राज्य की कृषि की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं| अगर आपको अपने राज्य की कृषि की वेबसाइट नहीं पता है तो इस पर मैं पहले ही एक आर्टिकल लिख चुका हूं उसका लिंक में ऐसी पोस्ट के एकदम नीचे दे दूंगा तो वहां पर क्लिक करके आप अपने राज्य की वेबसाइट को देख सकते हैं और वहां पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं|
रजिस्ट्रेशन करते समय आपको यह ध्यान देना है कि जब वहां पर अनुदानित वष का विवरण मांगा जाएगा तो वहां पर आपको सोलर पंप ही चूज करना है चूस यानी कि सिलेक्ट करना है तो भी आपको सोलर पंप मिलेगा क्योंकि अनुदानित वष में सोलर पंप आपको मिलता है|
जब आप का रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल ही हो जाएगा उसके बाद आपको अपने जिले पर जाना है जिले के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट पर जाना है और वहां पर आपको बोलना है कि मुझे सोलर पंप चाहिए तो वहां पर आपको एक फॉर्म दे दिया जाएगा उस फॉर्म को भर कर और आपको एक DD जमा करनी होगी जितनी भी राशि आप को देनी है और आप बाकी के अनुदानित राशि आपके खाते में चली जाएगी| अगर और भी जानकारी आप जानना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं या फिर आप अपने एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट पर जाकर पूछताछ कर सकते हैं सोलर पंप के बारे में|
All State Agriculture Website:- http://captainbasti.blogspot.com/2018/01/all-states-agriculture-department.html
Registration Video:- https://www.youtube.com/watch?v=8vGZuSjs2mc&t=474s
All State Agriculture Website:- http://captainbasti.blogspot.com/2018/01/all-states-agriculture-department.html
Registration Video:- https://www.youtube.com/watch?v=8vGZuSjs2mc&t=474s
ConversionConversion EmoticonEmoticon